स्वर्गाश्रम रोड पर रखे ट्रांसफार्मर में लगी आग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की स्वर्ग आश्रम रोड पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब सड़क पर रखे एक ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई जिसके बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद समय रहते आग पर काबू पाया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। आपको बता दें कि बढ़ती गर्मी के दौरान ट्रांसफार्मर पर लोड भी बढ़ता जा रहा है। ऐसे में ट्रांसफार्मर में आग की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। आग लगने के दौरान क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है।
गुरुवार को स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। आग लगने से उससे जुड़े क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई। आसपास खड़े लोगों ने जलते हुए ट्रांसफार्मर से तुरंत दूरी बना ली और दमकल विभाग को मामले की जानकारी दी। दमकल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103