हाथ में डायरी व पैन लिए महिला आरक्षी ने की पूछताछ
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हाथ में कागज पैन लिए यह कोई साधारण महिला नहीं है बल्कि सादी वर्दी में महिला पुलिस कर्मी है जो संदिग्ध से कुछ जानकारी जुटा रही है।इस तरह पूछताछ करने के लिए जनपद में जगह-जगह महिला पुलिस कर्मी तैनात है जो सादी वर्दी मे भी हो सकती है अथवा ड्रेस मे भी मिल सकती है।
जनपद हापुड़ की समस्त थानों की एण्टीरोमियों स्क्वाड टीमों द्वारा प्रमुख बाजारों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों एवं पार्क आदि स्थानों पर मनचलों व शोहदों की चेकिंग की।
10 जून 2024 को नारी सुरक्षा व नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन के प्रति जनपद हापुड़ में महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद की समस्त थानों की एण्टीरोमियों टीमों द्वारा प्रमुख बाजारों, गांव/कस्बों, पार्कों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों के आस-पास मनचलों एवं शोहदों की चेकिंग की गयी तथा अनावश्यक रूप से घूमने वाले संदिग्ध लड़कों/युवकों से पूछताछ कर उन्हें हिदायत दी गई।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586