हादसे का कारण बन सकता है जर्जर बिजली का खंभा व तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हाईटेंशन लाइन का खंभा हादसों को दावत दे रहा है। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भी जर्जर हालत में बिजली के खंभे से हादसों का डर बना हुआ है। ग्रामीण का आरोप है कि शिकायत के बावजूद विद्युत निगम सुनवाई करने को तैयार नहीं है। मामला थाना बाबूगढ़ क्षेत्र काकोड़ी पावरहाउस अंतर्गत गांव शेखपुर से सामने आ रहा है जहां पर स्थानीय लोगो ने विद्युत विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि समस्या दो वर्ष पुरानी है। शिकायत भी दर्ज कराई और पावरहाउस काकौडी पर भी लिखित शिकायत दी गई। जगह जगह विद्युत लाइन के जाल टूटे हुए और बिजली पोल भी टेढ़ा हो रहा है। साथ यह भी कहा कि इस बारे में विधायकों से भी शिकायत की मगर कुछ नहीं हो सका। बिजली का खंभा लटका हुआ है। ऐसे में जर्जर तारों के गिरने से करंट का भी डर है। लोगों का कहना है कि खंभा तो बहुत पहले से ही जर्जर हालत में है और नीचे से गला हुआ है। खंभा कभी भी गिर सकता है। नीचे निराश्रित गौवंश घूमते रहते हैं। बड़ा हादसा हो सकता है। इस समस्या को कई बार अधिकारियों तक रखा गया लेकिन निदान नहीं किया गया। ऐसा लगता है जैसे विद्युत निगम के अधिकारी किसी बड़े हादसे के इंतजार में हैं।
ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
https://ehapurnews.com/mama-yadav-hotel-accused-of-feeding-vegetables-with-insects-owner-beats-up-customer-for-protesting/
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457