हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित श्री बालाजी मंदिर में भगवान जगन्नाथ तथा मां महिषासुर मर्दिनी पधारे हैं जिनकी जल्द ही प्राण प्रतिष्ठा होगी। आपको बता दें कि श्री बालाजी मंदिर एक ऐसा मंदिर है जहां बालाजी महाराज के गर्भ ग्रह के दर्शन करने वाले श्रद्धालु श्री राम दरबार, शिव परिवार, साढ़े तीन फीट के पंचमुखी शिवलिंग, हनुमान जी के 11 स्वरूप, नौ देवियां, नवग्रह, तिरुपति बालाजी, मां तुलसी, बाबा खाटू श्याम, राधा कृष्ण, सांई बाबा, 35 फीट के शिव जी तथा शेरावाली माता के दर्शन भी कर सकते हैं। मंदिर में प्रवेश करते ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। वहीं आने वाली 23 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर में बड़े स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जहां पर श्रद्धालु विशेष दर्शन करेंगे और भंडारे का आनंद लेंगे।
जीपीएस ट्रैकर और सीसीटीवी लगवाने के लिए कॉल करें: 8979003261