हापुड़ में बेची गई ट्रस्ट की भूमि जांच के दायरे में
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड के मध्य में स्थित एक धार्मिक ट्रस्ट की टुकड़ों में बेची गई करीब 800 वर्ग गज भूमि को उत्तर प्रदेश शासन ने गम्भीरता से लिया और जिला प्रशासन को जांच के आदेश दिए है।
लोक आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा कराई गई जांच में यह खुलासा हो चुका है कि कुछ लोगों ने एक साजिश के तहत ट्रस्ट की भूमि को टुकड़ों में बेच डाला है। एक शिकायत कर्ता ने पत्र में ट्रस्ट की बेची गई भूमि को ट्रस्ट को वापिस दिलाने और विक्रेता के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कराने की मांग की है।
खास बात यह है कि ट्रस्ट की भूमि के बैनामे के दौरान रजिस्ट्रार ने भूमि का राजस्व खसरे से मिलान नहीं किया, यदि रजिस्ट्रार मिलान कर लेता तो सम्भवतयाः यह घोटाला नहीं होता। ट्रस्ट की भूमि के क्रेताओं ने भारी कालेधन का निवेश किया है। ट्रस्ट की भूमि के बैनामे मार्किट वैल्यू से कम कीमत पर किए गए है जिससे स्टाम्प ड्यूटी व आयकर राजस्व का सरकार को नुकसान हुआ है।
दूसरी ओर आयकर विभाग भी ट्रस्ट की भूमि के बैनामी वैनामों की जांच कर रहा है। तथा रजिस्ट्री विभाग ने आयकर विभाग से करोड़ो रुपए की भूमि की खरीद-बेच से छिपाया है। ट्रस्ट की भूमि को लेकर हर मोर्चे पर चल रही जांच में अनेक लोगों को फंसने की सम्भवना से इंकार नहीं किया जा सकता। लोकसभा चुनाव के बाद जांच में तेजी आएगी।
विशाल किताब घर से भारी डिस्काउंट के साथ खरीदें प्राइवेट बुक्स : 9528182700, 9457100571