![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/02/bijli-office-hapur-uppcl.png)
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गड़बड़ी का खेल रोकने के लिए अब बिजली के व्यवसायिक कनेक्शन की जांच होगी। इसके लिए स्पेशल टीम की निगरानी में जांच की जाएगी। अधिकारी एस्टीमेट में कास्ट बुक और मौके पर लगे सामान के बीच फेरबदल नहीं कर सकेंगे। 20 किलोवाट से अधिक क्षमता के अधिकांश व्यावसायिक कनेक्शन अधिकारियों की रडार पर रहते हैं। बिजनेस प्लान और रिवैम्प योजना योजना के तहत ऐसा किया जा रहा है। ऐसे ही कार्यों की निगरानी शुरू हो गई है। इसके साथ ही बड़े कनेक्शन की जांच भी स्पेशल टीम द्वारा की जाएगी जो सीधे शासन को रिपोर्ट भेजेगा।
PURE MOTORCYCLING THE CLASSIC 350. Down payment: 11000/-. 82919558789