टीएसएस में स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित आवास विकास कॉलोनी में टीएसएस इंटर कॉलेज में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई जिनमें विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया और उन बलिदानियों को याद किया गया जिन्होंने आजादी की लड़ाई में बलिदान दिया और देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य विपिन कुमार शर्मा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस के बारे में बताया।
हापुड़ की प्रमुख शिक्षण संस्थान, टैगोर शिशु सदन इण्टर कॉलेज, आवास विकास कालोनी, हापुड़ में 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अनेक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण करके किया गया । इस अवसर पर संस्थान के प्रधान गजराज सिंह, प्रधानाचार्य विपिन शर्मा, प्रशासक नितिन सिंह, उपप्रधानाचार्या आशिमा शर्मा व नमिता सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि व संस्था के प्रधान गजराज सिंह द्वारा बच्चों को स्वतंत्रता के महत्व के बारे में बताया गया। प्रधानाचार्य विपिन शर्मा ने भी बच्चों के कार्यक्रम की प्रशंसा कर उनका उत्साहवर्धन किया । कार्यक्रम में सभी अध्यापक अध्यापिकाओं का विशेष सहयोग रहा ।
T.S. S. इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विपिन कुमार शर्मा की ओर से सभी स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं