शराब के धंधेबाज से 21 पव्वे बरामद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में शराब के अवैध कारोबार के धंधेबाजों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने गांव देहरा में खुलेआम शराब बेच रहे एक युवक को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने युवक के कब्ज से 21 पव्वे अवैध शराब बरामद की है। आरोपी गांव देहरा का आस मौहम्मद है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने इधर-उधर के शराब लाकर आर्थिक लाभ लेते हुए गांव देहरा में शराब बेचना स्वीकार किया है।
हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763