हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव कनिया कल्याणपुर का मतनौरा मार्ग इन दिनों बेहद खराब हालत में है। यहां अक्सर पानी भरा रहता है जिसकी वजह से ग्रामीणों को आने-जाने में काफी ज्यादा असुविधा होती है जिन्होंने संबंधित विभाग का ध्यान इस ओर खींचा है। पानी भरे रहने की वजह से यहां बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। आने जाने में लोगों को परेशानी होती है। स्कूल व कॉलेज आने वाले छात्र-छात्राओं को भी समस्या होती है जो मजबूरन यहां वहां से होकर गुजरते हैं। कई बार इस मार्ग पर गिरकर लोग चोटिल भी हो चुके हैं लेकिन किसी ने अभी तक ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं किया है।
ग्रामीणों ने बताया कि झोड़ पर कब्जा होने की वजह से पानी यहां-वहां भरा रहता है। मुख्य मार्ग पर जल भराव की स्थिति बनी रहती है जिसकी वजह से बारिश में तो हालात और भी ज्यादा खराब हो जाते हैं। लोगों का कहना है कि संबंधित विभाग लापरवाही छोड़ समस्या का स्थाई समाधान निकाले।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर