हापुड़, सीमन: यहां बुलंदशहर रोड पर स्थित मुख्य डाकघर पर गंगौत्री से लाए गए गंगाजल की बिक्री शुुरु की गई है। गंगौत्री का गंगाजल ढाई सौ एमएल की पैकिंग मेें तीस रुपए में उपलब्ध कराया गया है जिसे आनलाइन आर्डर पर भी मगाया जा सकता है। महाशिवरात्रि पर्व पर गंगाजल की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए प्रधान डाकघर हापुड़ में एक विशेष कांउटर शुुरु किया गया है।
हापुड़ में लोग गंगाजल खरीदते हुए। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-02-18 12:27:01.