हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव गढ़ावली में दादी के साथ खेत पर गए भाई और बहन के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। इस दौरान तीनों बिजली की चपेट में आ गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने छह वर्षीय बच्ची को मृत घोषित कर दिया है जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव निवासी डालचंद की मां 80 वर्षीय चंपा देवी सोमवार को पांच वर्षीय पोते अमित और छह वर्षीय भूमि के साथ खेत पर काम करने के लिए गई थी। इस दौरान अचानक मौसम बदल गया और बारिश होने लगी। सभी लोग घर लौट रहे थे तभी तीनों पर आकाशीय बिजली गिर गई जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के दौरान आसपास के खेतों में काम करने वाले लोग मौके पर एकत्रित हो गए। किसानों ने घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने भूमि को मृत घोषित कर दिया। दोनों घायलों को मेरठ के लिए रेफर कर दिया है। परिवार में मातम छाया है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586