सहायक अध्यापिका हेमा शर्मा को मिलेगा राज्य स्तरीय पुरस्कार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पूर्व माध्यमिक विद्यालय हसनपुर की सहायक अध्यापिका हेमा रानी शर्मा राज्य स्तरीय एडुलीडर्स अवार्ड से सम्मानित होंगी। इस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है. हेमा रानी पिछले नौ वर्षों से बेसिक शिक्षा विभाग में विज्ञान विषय की सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं जिन्होंने अपने विद्यालय में शिक्षण में नवाचार के प्रयोग के साथ विज्ञान, लैब, आईसीटी, दीक्षा का प्रयोग, स्मार्ट क्लास, प्रोजेक्ट फाइल आदि की सक्रियता के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 75 जिलों के 87 उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मान के लिए चयनित किया गया है जिसमें हेमा रानी भी शामिल हैं।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065