हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा बुधवार को अचानक हापुड कोतवाली जा पहुंचे जिससे हड़कंप मच गया,क्योंकि किसी को यह उम्मीद नहीं होगी कि इस भीषण गर्मी के वक्त कोई शीर्ष अफसर कोतवाली आ सकता है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने थाना हापुड़ नगर के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय के अभिलेख, अपराध रजिस्टर आदि का अवलोकन कर कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, अभिलेखों के रखरखाव व साफ-सफाई एवं थाने पर खड़े वाहनों आदि को चैक किया गया एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि वांछित अपराधियों के साथ कोई रियायत नही बरती जाए, साथ ही जुआरी,शराब के धंधेबाज, नशे सौदागर को भी नही छोडा जाए।
महाराष्ट्र का खास गडोलना, बच्चों का ATM, टॉकिंग बुक और भी बहुत कुछ खरीदें: 9719 606011
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132