वृद्धाश्रम के बुजुर्गो के स्वास्थ्य का चैकअप कर दवाएं दी
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत को हापुड़ के गांव दौमी मे स्थित वृद्धाश्रम में राष्ट्रीय डिमोन्शिया जागरुकता सप्ताह का शुभांरभ किया गया। वृद्धाश्रम में एक चिकित्सा शिविर भी लगाया गया और बुजुर्गो के लिए भोजन आदि की व्यवस्था की गई। जनपद हापुड़ के मुख्य चिकित्साधिकारी डा.सुनील त्यागी ने वृद्धाश्रम मे रह रहे बुजुर्गों को आश्वासन दिया कि किसी भी बीमारी की हालत में अस्पताल की एम्बुलैंस लेकर जाएगी और चैकअप के बाद सरकारी एम्बुलैंस ही छोड़ कर जाएगी। जनपद में इलाज के लिए पर्याप्त दवाएं उपलब्ध है। किसी भी बुजुर्ग को दवा की कमी नहीं रहने दी जाएगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा.सुनील त्यागी ने बताया कि वृद्धाश्रम मे रह रहे बुजुर्गो के स्वास्थ्य का परीक्षण करने तथा उन्हें दवाएं उपलब्ध कराने की प्रदेश सरकार ने व्यापक व्यवस्था की है। वृद्धाश्रम के बुजुर्गो की मांग पर शनिवार को विशेष भोजन की व्यवस्था की गई और सभी सामूहिक रुप से भोजन किया। चिकित्सा शिविर से बुजुर्ग लाभान्वित हुए है। उन्हें बताया गया कि किस प्रकार वे स्वयं को कैसे स्वस्थ्य रख सकते है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500