हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित भगवान मार्केट में श्रम विभाग ने मंगलवार को छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान एक टी-स्टॉल से 11 वर्ष का बाल श्रमिक विभाग काम करता हुआ मिला जिसके बाद विभाग उसे अस्पताल ले आया जहां उसका मेडिकल कराया जा रहा है।
बाल श्रम अधिकारी विजयपाल सोनकर ने बताया कि मंगलवार को मेरठ रोड के भगवान मार्केट में स्थित दीपक टी-स्टॉल पर जब उन्होंने जांच की तो पाया कि वहां एक 11 वर्षीय बच्चा काम कर रहा था जो कि नियम विरुद्ध है। बच्चे का मेडिकल कराने के लिए उसे सीएचसी हापुड़ गढ़ रोड पर लाया गया जहां से सीडब्लयूसी में उसके माता-पिता के सुपुर्द किया जाएगा। इसके बाद दुकान संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। विभाग का कहना है कि नियमों का पालन किया जाए।
VIDEO: वर्षों पुराने दर्द से पाएं कुछ ही दिनों में छुटकारा!: 8445851699