एसएसवी इंटर कालेज में दीपोत्सव मनाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के एसएसवी इंटर कालेज में गुरुवार को दीपोत्सव मनाया गया। इस पर्व पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगोली व दीप सज्जा कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय, विद्यालय प्रबंधक सुधीर अग्रवाल, प्राचार्य विजय कुमार गर्ग आदि ने बच्चों की कला प्रदर्शनी का अवलोकन कर उत्साह वर्धन किया।
कला की प्रवक्ता डा. सीमा निगम, विधा, माया देवी, संगीता के मार्गदर्शन में छात्राओं ने रंगोलियां बनाई। प्रवक्ता डॉ पुरुषोत्तम शर्मा, कृष्ण पाल, प्रमोद त्यागी, प्रभात सिंह, मयंक शुक्ला आदि ने रंगोली बनाने वाले का उत्साहवर्धन किया। नीलिमा वर्मा एवं अनिता चौधरी के मार्गदर्शन में छात्राओं ने पेंटिंग, मिट्टी के घड़े, बोतल एवं अन्य कई प्रकार से अपनी चित्रकारी प्रस्तुत की। विद्यालय के प्रबन्धक सुधीर कुमार अग्रवाल चोटी व प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग व भारत भूषण वत्स, डॉसन्दीप सिंघल, विष्णु दत्त, अखिलेश, कुंवरपाल रहे।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606