हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीनों तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस लगाए गया जहां फरियादियों की समस्याओं को अधिकारियों ने सुना और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने गढ़मुक्तेश्वर तहसील में फरियादियों की फरियाद सुनकर संबंधित को शीघ्र ही समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ गढ़मुक्तेश्वर की क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह व एसडीएम भी उपस्थित रहे। वहीं हापुड़ स्थित पुरानी कलेक्ट्रेट में अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र और एडीएम संदीप कुमार ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान एसडीएम सुनीता सिंह भी मौजूद रही। वहीं धौलाना तहसील में भी संपूर्ण समाधान दिवस लगाया गया जहां आए फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए गए। बता दें कि कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
BRAINWAVES INTERNATIONAL SCHOOL : SUMMER CAMP (22 MAY TO 31 MAY)