पीडि़त किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग
Shareहापुड़, सीमन : रालोद पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नानक चंद शर्मा ने बुधवार को यहां दावा किया कि 14 मार्च को जनपद हापुड़ में हुई भारी ओलावृष्टि व वर्षा से फसलों को 50-70 प्रतिशत नुकसान पहुंचा है। जिला प्रशासन प्रभावित गांवों का सर्वे करा कर पीडि़त किसानों को मुआवजा दिया जाए। रालोद नेता ने जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में बताया है कि जनपद के गांव नान, गिरधरपुर तुमरैल, भटियाना, चितौली, छतनौरा, मतनौरा,फतेहपुर, अट्टा धनावली, कोटा, मुदाफरा आदि में वर्षा व ओलावृष्टि से गेहूं, सरसों, मटर, आलू आदि को 50-70 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है और आम का बोर भी गिर गया है। उन्होंने प्रभावित गांवों का सर्वे करा कर किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की है। सर्वे से पूर्व गांवों में मनादी कराई जाए और उपस्थिति पर पीडि़त किसानों के हस्ताक्षर कराए जाएं। Related posts:एटीएम बूथ में लगी आग पर पाया काबूभ्रष्टाचार के खिलाफ उठाई आवाजनारी सशक्तिकरण पर जोरOriginally posted 2020-03-18 11:52:41.
Read more