हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा की सख्ती का असर दिखने लगा है। सिंभावली शुगर मिल व बृजनाथपुर शुगर मिल ने सात दिनों के भीतर किसानों का 31 करोड़ रुपए का भुगतान करने का आश्वासन दिया है। सिंभावली शुगर मिल 25 करोड़ तथा बृजनाथपुर शुगर मिल छह रुपए का भुगतान करेगी।
आपको बता दें कि दो दिन पहले जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए मिल के अधिकारियों को कोतवाली में बैठा दिया था जिनपर मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी जिसके बाद शुगर मिल के अधिकारियों ने 30 जून तक लक्ष्य के अनुसार बकाया 30 करोड़ का भुगतान करने का आश्वासन दिया है। सिंभावली शुगर मिल पर जिले के किसानों का करीब 307 करोड रुपए, बृजनाथपुर चीनी मिल पर 15 करोड़ रुपए बकाया है। बैठक के अनुसार मिलों ने हर महीने 70 करोड़ रुपए के भुगतान का वादा किया था। वादा पूरा न होने पर नाराज जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अख्तियार किया जिसके बाद अधिकारियों ने सात दिनों में 32 करोड़ रुपए का भुगतान का फैसला लिया है।
Class V से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर