लखनऊ में होने वाले एमएसएमई उद्यमी महासम्मेलन की तैयारी में जुटे उद्यमी






Share

लखनऊ में होने वाले एमएसएमई उद्यमी महासम्मेलन की तैयारी में जुटे उद्यमी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आई०आई०ए० एवं उत्तर प्रदश सरकार के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 30 नवम्बर 203 को एम०एस०एम०ई० उद्यमी महासम्मेलन का इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आयोजित होगा उ०प्र० के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा उद्यमी महासम्मेलन का उद्घाटन ‘उद्यमी महासम्मेलन 2023’ का मुख्य विषय “Transforming MSME towards Industry 4.0 & 48” है। जिस पर विशेषज्ञों द्वारा तकनीकी सत्र में इसके रोडमैप पर चर्चा होगी।
दिनांक 30 नवम्बर 2023 को इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एवं उ०प्र० सरकार के एम०एस०एम०ई० एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से एम०एस०एम०ई० उद्यमी महासम्मेलन 2023 का आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ के मार्स हॉल में किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारम्भ सुबह 09:30 बे से होगा, जिसका उद्घाटन उ०प्र० के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जायेगा। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री उत्तर प्रदेश राकेश सचान तथा अपर मुख्य सचिव एम०एस०एम०ई० अमित मोहन प्रसाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।
‘उद्यमी महासम्मेलन’ सभी एम०एस०एम०ई० उद्यमियों के लिए उद्योग जगत के सफल उद्यमियों से मिलने एवं Networking का अवसर प्रदान करने हेतु आईआईए की एक महत्त्वपूर्ण पहल है। उद्यमी महासम्मेलन के इस संस्करण का मुख्य विषय “Transforming MSME towards Industry 4.0 & 48′ रखा गया है। जिसमें MSME क्षेत्र के विशेषज्ञों तथा एम०एस०एम०ई० विभाग के उच्च पदाधिकारियों द्वारा इसकी अवधारणा को साकार करने के लिए उचित मार्गदर्शन एवं रोडमैप पर चर्चा की जाएगी। तकनीकी सत्र के दौरान open forum के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को उद्यमों के बदलते स्वरुव एवं अभिनव तकनीकों से एम०एस०एम०ई० को होने वाले लाभ आदि पर विचार प्रकट करने का अवसर प्राप्त होगा, जिससे निश्चित ही उद्यमियों को एक नई दिशा मिलेगी।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले कुछ MSMEs को अपने विशिष्ट एवं अभिनव उत्पादों (एक्सक्लूसिव and innovative products) को प्रदर्शनी के माध्यम से मुख्यमंत्री के सम्मुख प्रस्तुत करने का भी अवसर प्राप्त होगा।
महासम्मेलन में MSME को इंडस्ट्री 4.0 के लिए तैयार करने के उद्देश्य से विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा प्रस्तुतीकरण दिए जायेंगे, जिसमें रक्षा उत्पादन, निर्यात, उद्योग विस्तार एवं स्टार्टअप, वित्तीय प्रबंधन, ऑटोमेशन, विपणन तथा MSME हेल्थ कार्ड इत्यादि महत्त्वपूर्ण विषय शामिल होंगे।
उद्यमी महासम्मेलन में लेने भाग के लिए इस लिंक http://faithxregistration.com/homeiia/ से उद्यमियों को पूर्व में पंजीकरण करना अनिवार्य है, इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए आईआईए हापुड़ चैप्टर कार्यालय मो० नं0 9837400299 अथवा हँड ऑफिस में मो० नं0 9219979061 एवं 8601855546 पर संपर्क पर करते हैं। पंजीकरण समिति सीटों के लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रारंभ है।

दिवाली के लिए होलसेल के दामों पर खरीदें उपहार: 9837477500

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    प्रदेश में किसानों की दुर्दशा

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने शुक्रवार की सुबह यहां कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के शासन काल में किसानों की सबसे अधिक दुर्दशा हो रही है। सूबे की सरकार किसान विरोधी है और प्रदेश सरकार की कथनी और करनी में भारी अंतर है। चुनाव में किसानों से किए गए वायदों से सरकार मुकर रही है।  कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आज सुबह गाजियाबाद से गढ़मुक्तेश्वर जा रहे थे कि हापुड़ बाईपास पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बद्दरुद्दीन कुरैशी, शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल, गजराज सिंह, दिनेश शर्मा, सैंसर पाल सिंह आदि ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रदेश की सरकार किसानों की आवाज दबाने में लगी है। प्रदेश में चारों ओर हाहाकार मचा है। उत्तर प्रदेश में लूटपाट, हत्याएं और दुष्कर्म की वारदातें बढ़ रही है। महिलाएं व बालिकाएं सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुटता का आह्वान करते हुए कहा कि कांग्रेस का भविष्य सुनहरा है। हापुड़ में कार्यकर्ता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते हुए। (छाया:सीमन) Related posts:हापुड़ के लायन्स बंधुओं ने रिलीफ फंड में राहत सामग्री भेजीसात फीट लम्बे अजगर को देख उड़े ग्रामीणों के होशVIDEO: पूर्व सैनिकों ने किया श्रमदानOriginally posted 2020-02-21 12:30:00.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!