जुए के ठिकाने पर नाल को लेकर मारपीट
Shareहापुड़, सीमन : यहां दुल्हैंडी पर्व पर संचालित एक जुए के अड्डे पर नाल निकालने को लेकर जुआरियों व अड्डे के संचालक में मारपीट हो गई और संचालक के समर्थकों ने बीच बचाव के लिए आगे आए लोगों को भी धुन डाला। हापुड़ कोतवाली के तहत मेरठ गेट पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर मंडी पाटिया स्थल है, जहां कभी सरसों वायदा कारोबार होता था,जो अब पूरी तरह बंद है। वायदा व्यापार स्थल पूरी तरह से बे आबाद है और दुकानों पर ताले लटके हंै, परंतु वायदा व्यापार स्थल के खुले परिसर में कुछ असामाजिक तत्वों ने कब्जा कर रखा है। इन असामाजिक तत्वों में कई क्रिकेट सटोरिए शामिल हंै। ये असामाजिक तत्व इस स्थल पर दिन भर जुए का अड्डा चलाते हैं और फिर इस अड्डे पर जुए की नाल निकालते हैं। अड्डे के संचालक जुआरियों को पूर्ण संरक्षण का आश्वासन देकर लोगों को जुआ खेलने के लिए इलायची भेज कर आमंत्रित करता रहता है। इस अड्डे पर जुआरियों को हरियाणा से तस्करी कर लाई गई शराब भी परोसी जाती है। दुल्हैंडी पर्व पर इस अड्डे पर जो हुड़दंग व मारपीट हुई नगर में चर्चा का विषय बनी है क्योंकि मामला के नगर के शहजादों से जुड़ा है। हुआ यह था कि जुए के अड्डे के संचालक ने दुल्हैंडी पर्व पहले जुआरियों को शराब व नमकीन परोसी और फिर जुआ खेलने के लिए ताश की नई गड्डियां मंगाई गई। जुए की कई बाजी तक जुआ ठीक-ठाक चलाता रहा जब अड्डे के संचालक ने जुए की नाल की राशि में वृद्धि करके निकालना शुुरु की…
Read more