
किसान के घेर में बंधे पशु चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में पशु चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। पशु चोरों ने अब पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव कस्तला कासिमाबाद से एक किसान के पशुओं को चोरी कर लिया है। काफी तलाशने के बाद पशुओं का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। इसके पश्चात पीड़ित किसान ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
कस्तला कासिमाबाद के भूपेंद्र ने बताया कि उसके घर में भैंस और कटरा बंधे हुए थे। जब वह सुबह सोकर उठा तो देखा कि पशु गायब थे जिसके बाद उसने पशुओं को काफी तलाशा तो पता चला कि चोर उसके पशुओं को चोरी कर ले गए हैं। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हापुड़ में खुल गया है अत्याधुनिक आईसीयू वाला एटमॉस हॉस्पिटल: 7668261773
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586