हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला वैशाली कॉलोनी में शनिवार की रात को एक पांच फीट लंबा सांप निकलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया जिसके पश्चात शिवम चौधरी ने नाली में घूसे सांप को कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला। इतने लंबे सांप को देखकर मोहल्ले वासियों में दहशत मच गई जिन्होंने शिवम चौधरी का आभार जताया। शिवम ने बताया कि वह सांप को पकड़ने के लिए कोई शुल्क नहीं लेते। बल्कि वह लोगों की सेवा कर रहे हैं। आबादी में सांप निकलने पर शुभम चौधरी को 8393857673 नंबर पर कॉल कर अवगत कराया जा सकता है।
शनिवार को कुछ लोगों की नजर वैशाली कॉलोनी में घुसे सांप पर पड़ी। सांप को देखते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया और शिवम चौधरी ने सांप की तलाश शुरू की जिन्होंने नाली में से सांप को ढूंढ कर बाहर निकाला और एक सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि यह लोंग रेट स्नेक यानी धामण सांप है।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130