जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने वाहन चोरों से 5कारें,नम्बर प्लेट, आरसी की बरामद।
Originally posted 2020-02-10 12:23:42.
जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने वाहन चोरों से 5कारें,नम्बर प्लेट, आरसी की बरामद।
Originally posted 2020-02-10 12:23:42.
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read moreShare धौलाना:पुलिस ने रात चैकिंग के दौरान चार शातिर चोरों.को गिरफ्तार कर 80हजार500रू नकद व लाखों रू के शैम्पू,साबुन, तेल आदि बरामद किया हैपुलिस ने बताया कि पकड़े गये चोरों एक सप्ताह पहले एक प्रोविजनल स्टोर में नकब लगाकर नकदी व सामान चोरी कर लिया था और एक स्कार्पियो में भृ कर ले गए। पुलिस ने माल सहित चौरों को माल सहित गिरफ्तार कर लिया।उनके कब्जे से हथियार भी मिले है Related posts: हापुड़: त्यागी नर्सिंग होम सील नाले में गिरा व्यक्ति 100 मीटर तक बहता चला गया, लोगों ने बचाया भाजपाईयों ने मतदाताओं को जागरूक किया Originally posted 2020-03-22 11:19:02.
Read more