छात्राओं ने ली नारी सुरक्षा की शपथ






Share

छात्राओं ने ली नारी सुरक्षा की शपथ
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सर्वेश कुमारी के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान फेज 4.0 के तहत एक परामर्श सत्र कार्यक्रम ‘चुप्पी तोड़ो, कुछ बोलो’ आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। परामर्श सत्र में प्रोफेसर करुणा गुप्ता हिंदी विभाग व प्रोफेसर सरोजिनी शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा परामर्शदाता की भूमिका सराहनीय और सफल रूप से निभाई गई परामर्श सत्र में छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की समस्याएं परामर्शदाताओं के समक्ष रखी तथा परामर्शदाताओं द्वारा उनके उचित व संतोषजनक समाधान छात्राओं को दिए गए । सभी स्वयंसेविकाओं को कार्यक्रम में नारी सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में प्राचार्या ने स्वयं सेविकाओं का मार्गदर्शन किया तथा स्वयं सेविकाओं को मजबूत और उन्नत व्यक्तित्व बनाने व आत्मविश्वास के साथ अपने भविष्य का निर्माण करने की सलाह दी ।कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सर्वेश कुमारी ने छात्राओं को कड़ी मेहनत करने व स्वयं अपनी समस्याओं के समाधान के लिए लड़ने की सलाह दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राध्यापिकाएं व कर्मचारी गण तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयंसेविकाएं उपस्थित रही।

Mummy’s Kitchen लेकर आए हैं नवरात्रि स्पेशल: 9358234622

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    प्रदेश में किसानों की दुर्दशा

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने शुक्रवार की सुबह यहां कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के शासन काल में किसानों की सबसे अधिक दुर्दशा हो रही है। सूबे की सरकार किसान विरोधी है और प्रदेश सरकार की कथनी और करनी में भारी अंतर है। चुनाव में किसानों से किए गए वायदों से सरकार मुकर रही है।  कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आज सुबह गाजियाबाद से गढ़मुक्तेश्वर जा रहे थे कि हापुड़ बाईपास पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बद्दरुद्दीन कुरैशी, शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल, गजराज सिंह, दिनेश शर्मा, सैंसर पाल सिंह आदि ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रदेश की सरकार किसानों की आवाज दबाने में लगी है। प्रदेश में चारों ओर हाहाकार मचा है। उत्तर प्रदेश में लूटपाट, हत्याएं और दुष्कर्म की वारदातें बढ़ रही है। महिलाएं व बालिकाएं सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुटता का आह्वान करते हुए कहा कि कांग्रेस का भविष्य सुनहरा है। हापुड़ में कार्यकर्ता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते हुए। (छाया:सीमन) Related posts:रिटायर्ड पुलिसकर्मी को विदाई120 छात्रों को वितरित की गई किताबें व स्टेशनरीनए सर्किल रेट को लेकर अगले हफ़्ते डीएम के समक्ष रखी जाएगी फाइलOriginally posted 2020-02-21 12:30:00.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!