हापुड़ में चल रहे है अवैध बूचड़खाने
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ कोतवाली के अंतर्गत सिकंदर गेट व जदीद पुलिस चौकी क्षेत्र में घरों में अवैध बूचड़खाने चल रहे है, जहां मवेशियों का वध कर उनका मांस बिक्री हेतु हापुड़ के बाजार व आस-पास के क्षेत्र में सप्लाई किया जाता है। पुलिस सम्भावित ठिकानों पर छापा मार कार्रवाई करके समय-समय पर बूचड़खानों का खुलासा कर चुकी है, फिर धंधा नहीं थम रहा है।
हापुड़ पुलिस ने गुरुवार को मौहल्ला सिंकदरगेट के एक मकान में पशु वध होते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया और मौके से इलियास के बेटे आसिफ को धर दबोचा। पुलिस ने मकान से पशुओं के अवशेष व पशुवध में इस्तेमाल औजार बरामद किए है।इससे पहले पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस पर मौहल्ला शिवदयाल पुरा में एक मकान में काटे जा रहे पशुओं के अवशेष बरामद कर देहली गेट हापुड़ के युसूफ व याहिया तथा नई आबादी के उमर को पकड़ा था।
हापुड- के बुलंदशहर रोड स्थित अनेक घरों में चल रहे अवैध बूचड़खाने से पशुओं के अवशेष रामपुर रोड पर बने गोदामों में एकत्र किए जाते है, जहां से अन्य वाहनों द्वारा अन्यत्र सप्लाई किए जाते है, अवशेष व वाहन पुलिस ने जब्त कर 5 लोगों को मौके से बरामद किए थे। सबसे बड़ी खासबात यह है कि जिन इलाकों में अवैध बूचड़खाने संचालित हो रहे है। उन घरों सबरसेबिल पम्प लगे है तथा गंदा पानी जमीन में उतारा जा रहा है। प्रदुषण के कारण सांस लेना भी दूभर हो रहा है और कुत्ते भी खुंखार हो रहे है।
हापुड़: SUPER 99 लेकर आएं हैं SUPER PRODUCTS: 6396676540