डासना जेल में लगाया गया विधिक जागरूकता शिविर
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशा-निर्देशन व जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ श्री रविन्द्र कुमार प्रथम के मार्गदर्शन में मंगलवार को जिला कारागार, हापुड़ का निरीक्षण श्रीमती छाया शर्मा अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार डासना, गाजियाबाद जेलर कुलदीप भदौरिया, डिप्टी जेलर विजय गौतम आदि उपस्थित रहे। श्रीमती छाया शर्मा अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा जिला कारागार, डासना गाजियाबाद में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया,शिविर में श्रीमती छाया शर्मा अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा बंदियों को उनके विधिक अधिकारों से जागरुक किया गया। इसी दौरान, लाइब्रेरी का निरीक्षण किया गया व लीगल एंड कलीनिक के लिये जगह का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा देखा गया कि जेल में निरुद्ध ऐसे बंदी जो आर्थिक रूप से कमजोर है और पैरवी करने हेतु निःशुल्क अधिवक्ता की जरूरत तो नहीं है। इसके साथ ही साथ अपर जिला जज / सचिव श्रीमती छाया शर्मा द्वारा महिला बंदियों को उनके विधिक अधिकारों से अवगत कराया गया। जिला कारागार, डासना गाजियाबाद में महिला बंदियों द्वारा श्री कृष्ण की छटी के अवसर पर पूजा अर्चना का कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं महिला बंदियों द्वारा अपनी प्रस्तुति भी प्रस्तुत की गयी। निरीक्षण के दौरान श्रीमती छाया शर्मा अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा नव नियुक्त पराविधिक स्वयंसेवकों से मुलाकात करके उनको उनके कार्य से अवगत कराया गया। जिला कारागार में निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था उचित पायी गयी। अपर जिला जज / सचिव श्रीमती छाया शर्मा द्वारा बन्दियों को समयपूर्व रिहाई हेतु पात्र बन्दियों एवं ऐसे बन्दी जोकि आर्थिक रूप से कमजोर है एवं जमानत दाखिल करने में असमर्थ है, उनसे कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ में प्रार्थना पत्र प्रेषित करने हेतु बताया गया, जिससे कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित हो सकें। बन्दियों से खान-पान व स्वास्थ्य के संबंध में पूछे जाने पर बन्दियों द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया। साथ ही साथ सचिव / अपर जिला जज द्वारा बन्दियों को जानकारी प्रदान की गयी कि ऐसे बन्दी जिसकी जमानत सक्षम न्यायालय द्वारा प्रदान की जा चुकी है किन्तु उनके पास जमानती उपलब्ध न होने के कारण वे कारागार में अभी तक निरुद्ध है, ऐसे बन्दी विधिक सहायता हेतु अपना आवेदन कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ में प्रस्तुत कर सकते है। निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ से अंकित कुमार व मुन्तियाज अली उपस्थित रहे।
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more