हापुड़, सीमन : लायंस क्लब हापुड़ के तत्वावधान में रविवार को यहां धर्मशिला नारायणा हास्पिटल दिल्ली के सहयोग से एक निशुल्क हैल्क चैकअप कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 190 मरीजों ने अपने-अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। महिला चिकित्सक सुषमा धर व उनकी टीम ने रोगियों में पैप स्मीयर टैस्ट, ब्र्रेस्ट जांच, ईसीजी, शुगर व हड्डियों की जांच की। डा.सुषमा धर ने मरीजों को कैंसर के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि समय-समय पर रोगों की जांच जरुरी है। क्लब के अध्यक्ष राकेश वर्मा ने का कि लायंस क्लब स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने में लगा है। इस मौके पर संजीव गोयल, सुभाष अग्रवाल, के के मित्तल, नरेश चंद शर्मा, प्रमोद गर्ग, अशोक चौकडायत, दीपक जिंदल आदि उपस्थित थे।
Originally posted 2020-02-09 12:31:11.