ससुर की जान लेने पर उतारु दामाद पुलिस के हत्थे चढ़ा






Share

ससुर की जान लेने पर उतारु दामाद पुलिस के हत्थे चढ़ा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ससुर की जान लेने पर उतारु दामाद को हापुड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि चार अगस्त को आवास विकास कालोनी हापुड़ के जुनैद ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने ससुर पर जानलेवा हमला किया और जान लेने पर उतारु जुनैद ने तमंचे से फायर किए। उस वक्त उसके ससुर ने एक कैंटर के नीचे घुस कर अपनी जान बचाई इस सिलसिले में जुनैद के साले फैसल ने हापुड़ कोतवाली में अपने बहनोई जुनैद, साबिर, असगर, शुएब, दानिश, छोटा, तथा सरताज के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बीएनएस की संगीन धाराओं के अंतर्गत आरोपियों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी जुनैद को ईदगाह रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    जनपद हापुड़ में टीबी के रोगी बढ़े

    Share

    Shareहापुड़, सीमन :  जनपद हापुड़ में टीबी रोगियों की खोज के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत टीबी रोगियों की संख्या  रोजाना बढ़ती ही जा रही है।     मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.रेखा शर्मा की अगुवाई में जनपद में चलाए जा रहे दस दिवसीय सघन टीबी रोगी खोज अभियान के छठे  दिन सोमवार को 58 टीमों ने 3053 घरों मेें जाकर 16148 लोगों से टीबी रोग के लक्षणों के बारे में बातचीत की जिनमें से सम्भावित 153 रोगियों का बलगम परीक्षण हेतु एकत्र किया गया जिनमें से 6 रोगियोंं में टीबी रोग की पुष्टि हुई है जिनका उपचार तुरंत प्रारंभ कर दिया गया। अभियान के दौरान टीबी रोगियों की संख्या बढ़ कर 20 हो गई है।        मुख्य चिकित्सक अधिकारी डा.रेखा शर्मा ने बताया कि सम्भावित रोगियों के बलगम परीक्षण के बाद अब तक 20 मरीजों में टीबी की पुष्टि हुई है जिनका तुरंत उपचार प्रारंभ कर दिया गया। आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में फिल्ड सुपरवाईजरों के साथ अभियान की समीक्षा की गई। संयुक्त निदेशक डा.ए के यादव ने फिल्ड, जिला क्षय रोग तथा बलगम परीक्षण केंद्र पहुंकर कार्य की गुणवत्ता की जांच की। उनके साथ जिला क्षय रोग अधिकारी डा.राजेश सिंह,जिला कार्यक्रम समन्वयक दीपक शर्मा व सुशील चौधरी तथा सुपर वाईजर आदि उपस्थ्ति थे।हापुड़ में स्वास्थ्य कर्मी टीबी रोगियों को खोजते हुए। (छाया:सीमन) Related posts:बड़ी मुश्किल से आबकारी टीम को दो लीटर कच्ची शराब मिलीVIDEO: छात्राओं ने लगवाई भरोसे की डोज़कंडक्टर से 53 हजार रुपए लूटेOriginally posted 2020-02-24 12:23:08.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!