ससुर की जान लेने पर उतारु दामाद पुलिस के हत्थे चढ़ा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ससुर की जान लेने पर उतारु दामाद को हापुड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि चार अगस्त को आवास विकास कालोनी हापुड़ के जुनैद ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने ससुर पर जानलेवा हमला किया और जान लेने पर उतारु जुनैद ने तमंचे से फायर किए। उस वक्त उसके ससुर ने एक कैंटर के नीचे घुस कर अपनी जान बचाई इस सिलसिले में जुनैद के साले फैसल ने हापुड़ कोतवाली में अपने बहनोई जुनैद, साबिर, असगर, शुएब, दानिश, छोटा, तथा सरताज के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बीएनएस की संगीन धाराओं के अंतर्गत आरोपियों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी जुनैद को ईदगाह रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457