Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में आई तेज आंधी के कारण जगह-जगह खंभे टूटकर गिर गए। वहीं धौलाना की बात करें तो बुधवार की दोपहर धौलाना के मसूरी-गुलावठी मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास बिजली के चार खंभे तेज हवा के कारण गिर गए जिसमें एक बाइक सवार घायल हो गया। घायल बाइक सवार को राहगीरों की मदद से एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल की पहचान सपनावत निवासी पीयूष के रूप में हुई है जो पिलखुवा के एक कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था जो बुधवार की दोपहर कॉलेज से वापस अपने घर लौट रहा था। इसी बीच मसूरी गुलावठी मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास तेज आंधी के कारण गिरे बिजली के खंभों की चपेट में आ गया और घायल हो गया जिसे राहगीरों ने लहूलुहान अवस्था में अस्पताल पहुंचाया।
50% DISCOUNT in ADMISSION FEE: Dewan Public School: Admissions Open From Nursery to Class IX & XI: 8938050065