थाने पहुंचे किसानों को सीएमओ ने समझाया






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली में स्थित गन्ना विकास सहकारी समिति पर शनिवार को 11:00 बजे भाकियू की मासिक पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें किसानों से जुड़ी विभिन समस्याए रखी गई। पंचायत की अध्यक्षता चौदरी ओमवीर सिंह व संचालन जिला प्रवक्ता कुँवर खुशनूद ने किया। पंचायत मे रखी गई समस्याओं में मुख्य समस्याएं रही:-
1. पंचायत में बक्सर में स्थित सरकारी अस्पताल को सिखेड़ा में ट्रांसफर करने का विरोध किया। मांग उठी कि ग्रामीणों की समस्याओं के मद्देनजर रोका जाएगा।
2. विद्युत विभाग द्वारा किसानों के घरों पर टीम पहुंच कर अनापशनाप बिल भेज रही है।
किसानों की पंचायत में पहुँचे सीएमओ डॉक्टर सुनील त्यागी ने किसानों को आश्वासन दिया कि ग्राम बक्सर में स्थित अस्पताल वहीं पर रहेगा और साथ ही सिखेड़ा संचालित सीएचसी भी रहेगी। ज़रूरत पड़ने पर बक्सर में स्थित अस्पताल में डॉक्टर नियुक्त किया जाएगा।
पंचायत में जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा, सिंभावली ब्लॉक अध्यक्ष मुनव्वर अली, तहसील उपाध्यक्ष अनवर मालिक, बक्सर प्रधान शारूख, जिला संरक्षक पीके वर्मा, जिला मीडिया जिला प्रभारी अमज़द, तहसील महासचिव प्रदीप चौधरी, मुबारिक अली, मुख्य महासचिव इस्तेकर अली, जितेंद्र यादव जिला सचिव, डॉक्टर मतलूब, शाहिद खां, नोशाद अली, आरिफ अली, हुसैन अहमद,आजाद अली, समेत किसान मौजूद रहे।

भारी डिस्काउंट पर खरीदें एसी, कूलर, पंखे, फर्नीचर आदि : 9286716214

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

सुरक्षा के मद्देनजर हापुड़ में पुलिस सतर्क

Share

Shareहापुड़, सीमन: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली व अलीगढ़ में भड़की हिंसा के मद्देनजर जनपद हापुड़ में पुलिस व प्रशासन चौकन्ना रहकर पूरी तरह सतर्क है। जनपद हापुड़ में दस अप्रैल तक निषेधाज्ञा लागू की गई है।  जनपद हापुड़ में स्थिति पूरी तरह सामान्य है और बाजारों में चहल-पहल है। संवेदनशील इलाकों में सशस्त्र पुलिस बल तैनात है। जिलाधिकारी अदिति सिंह व पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन स्थिति पर कड़ी नजर रखे है।        हापुड़ के तहसील चौपला, बुलंदशहर रोड,कोठी गेट तथा जद्दीद पुलिस चौकी सहित अनेक इलाकों में बेरिकैंटिग की है। हापुड़ के संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त जारी है और पुलिस गुंडा तत्वों पर कड़ी नजर रखे है। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील के साथ शांति भंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्र ने बताया कि वीडियो कैमरे व ड्रोन कैमरों की मदद से संवेदनशील इलाकों में कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस ने एक अपील जारी कर नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने तथा साम्प्रदायिक सौहार्द देने की अपील की है।हापुड़ में पुलिस गश्त करते हुए। (छाया:सीमन) Related posts:युवक से तमंचा मिलामतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान हेतु जिला सम्पर्क केंद्र की स्थापनाफायरिंग के चार आरोपी दबोचेOriginally posted 2020-02-26 11:28:10.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!