हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली में स्थित गन्ना विकास सहकारी समिति पर शनिवार को 11:00 बजे भाकियू की मासिक पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें किसानों से जुड़ी विभिन समस्याए रखी गई। पंचायत की अध्यक्षता चौदरी ओमवीर सिंह व संचालन जिला प्रवक्ता कुँवर खुशनूद ने किया। पंचायत मे रखी गई समस्याओं में मुख्य समस्याएं रही:-
1. पंचायत में बक्सर में स्थित सरकारी अस्पताल को सिखेड़ा में ट्रांसफर करने का विरोध किया। मांग उठी कि ग्रामीणों की समस्याओं के मद्देनजर रोका जाएगा।
2. विद्युत विभाग द्वारा किसानों के घरों पर टीम पहुंच कर अनापशनाप बिल भेज रही है।
किसानों की पंचायत में पहुँचे सीएमओ डॉक्टर सुनील त्यागी ने किसानों को आश्वासन दिया कि ग्राम बक्सर में स्थित अस्पताल वहीं पर रहेगा और साथ ही सिखेड़ा संचालित सीएचसी भी रहेगी। ज़रूरत पड़ने पर बक्सर में स्थित अस्पताल में डॉक्टर नियुक्त किया जाएगा।
पंचायत में जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा, सिंभावली ब्लॉक अध्यक्ष मुनव्वर अली, तहसील उपाध्यक्ष अनवर मालिक, बक्सर प्रधान शारूख, जिला संरक्षक पीके वर्मा, जिला मीडिया जिला प्रभारी अमज़द, तहसील महासचिव प्रदीप चौधरी, मुबारिक अली, मुख्य महासचिव इस्तेकर अली, जितेंद्र यादव जिला सचिव, डॉक्टर मतलूब, शाहिद खां, नोशाद अली, आरिफ अली, हुसैन अहमद,आजाद अली, समेत किसान मौजूद रहे।
भारी डिस्काउंट पर खरीदें एसी, कूलर, पंखे, फर्नीचर आदि : 9286716214