तम्बाकू नियंत्रण जागरुकता अभियान दो माह चलेगा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण जागरुकता अभियान दो माह तक जिले में चलाया जाएगा जिसका श्री गणेश सीएमओ डा.सुनील कुमार त्यागी ने जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।अभियान के तहत दो महीने तक तंबाकू के प्रति जागरूकता फैलाई जायेगी। वहीं, अभियान के तहत जिले के 100 गांव तंबाकू मुक्त घोषित किए जाएंगे। मोदीनगर मार्ग स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के बाहर से सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने हरी झंडी दिखाकर तंबाकू मुक्त युवा अभियान प्रचार वाहन को रवाना कि जो जिला मुख्यालय समेत ब्लॉक के कस्बे, गांव, आरोग्य मेला, हेल्थ वेलनेस सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, तहसील, थाना, चिकित्सालय आदि में पहुंचकर प्रचार प्रसार करेगा। सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि पुलिस विभाग, पंचायतराज विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग से समन्वय स्थापित कर जनपद के 800 विद्यालयों में जागरूकता, शपथ आदि कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851