हापुड़, सीमन/सुरेंद्र शर्मा, अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित स्टेट बैंक के सामने रखा ट्रांसफार्मर शुक्रवार की दोपहर अचानक जलने लगा। इस दौरान क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हो गई और अफरातफरी का माहौल बन गया। वहीं ट्रांसफार्मर के नीचे से गुजर रहे लोगों ने भाग कर किसी तरह खुद को बचाया। राहगीरों ने दमकल विभाग तथा बिजली विभाग को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर समय रहते काबू पाया। इस दौरान किसी तरह की हताहत नहीं हुई।
आपको बता दें कि बाबूगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित स्टेट बैंक के सामने खंभों पर एक ट्रांसफार्मर लगा है जिसमें किन्हीं कारणों से अचानक आग लग गई। आग लगने से क्षेत्र में हाहाकार मच गया। आनन-फानन में लोगों ने दमकल विभाग की टीम के मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग को बुझाया तो वहीं बिजली विभाग के कर्मचारी ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करने में जुट गए हैं।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130