हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली पुलिस ने राशन डीलर कुमारी शाइस्ता परवीन और उसके भाई फ़िरोज़ पर ग्राम पंचायत अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर व मोहर का इस्तेमाल करने पर मुकदमा दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमित त्यागी सिंभावली विकासखंड के ग्राम विकास अधिकारी हैं जिन्होंने थाने में तहरीर दी कि गांव हिम्मतपुर की राशन डीलर और उसके भाई ने फर्जी हस्ताक्षर और अधिकारी के महोर का इस्तेमाल कर लोगों के राशन कार्ड बना दिए और पात्रों के राशन कार्ड काट दिए। अपात्रों के राशन कार्ड बना दिए जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर राशन डीलर और फिरोज तोमर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।