हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के मीरा की रेती निवासी शिव कुमार पुत्र कालू तथा जितेंद्र पुत्र नील उर्फ नीर निवासी रेलवे पार्क के पास हापुड़ जनपद हापुड़ को मथुरा के बाजना के नौहझील थाना पुलिस ने कछुओं की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। दरअसल पुलिस सड़क पर चेकिंग कर रही थी। इसी बीच उसने मोपेड से गुजर रहे दोनों आरोपियों को रुकने का इशारा किया। दोनों ने मोपेड की गति को बढ़ा दिया जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने जब आरोपियों की तलाश ली तो प्लास्टिक के कट्टे से चार कछुए बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने नोहझील इलाके में यमुना नदी से कछुओं को पकड़ा था। आरोपी पकड़े गए कछुओं को टप्पल पहुंचाते थे जहां से इन्हें दिल्ली ले जाया जाता था।
पकड़े गए कछुए दुर्लभ प्रजाति के बताए जा रहे हैं जिनका फाइव स्टार होटल में सूप और और खाना बनाने में इस्तेमाल किया जाता है जबकि ऊपरी शैल से दवाई बनाई जाती है। वन विभाग ने बताया कि पुलिस ने संरक्षित प्रजाति के कछुओं की तस्करी करते दो आरोपियों को पकड़ा है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपियों से चार कछुए बरामद किए गए हैं।
VIDEO: अब हापुड़ में बनवाएं नए डिजाइन की इंटरलॉकिंग टाइल्स: 9719800031