हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के प्रति हापुड़ के कांग्रेसियों में मंगलवार को खास उत्साह देखने को मिला। हाड़ कंपा देने वाली सर्दी के बावजूद मंगलवार की भोर में यात्रा में शामिल होने के लिए हापुड़ के हजारों कांग्रेसी बसों द्वारा लोनी बार्डर के लिए रवाना हुए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दल का नेतृत्व हापुड़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक गोयल कर रहे है।
शहर कांग्रेस कमेटी हापुड़ के न्यौते पर जनपद भर के कोने– कोने से हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता व कांग्रेंस विचार धारा के समर्थक मंगलवार की भोर में हापुड़ के आर्य समाज मंदिर पर एकत्र हुए और भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए बसों व कारों से लोनी बार्डर गाजियाबाद के लिए रवाना हो गए।
काग्रेंस के वरिष्ठ नेता गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा में हापुड़ के कांग्रेस जन गाजियाबाद जनपद में करीब 10 कि0मी0 तक शामिल होंगे।