यज्ञ में आहुतियां डालकर विश्व कल्याण की कामना की
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : वेद प्रचार मंडल हापुड़ ने नववर्ष के आगमन पर यज्ञ, भजन, प्रवचन व सहभोज का आयोजन किया जिसमें आर्य बंधु शामिल हुए। आचार्य विजय पाल ने यज्ञ सम्पन्न कराया। जिसमें श्रद्धालुओं ने आहुतियां डाल कर विश्व कल्याण तथा परिवारों में सुख-समृद्धि की कामना की। यज्ञ के यजमान जितेंद्र त्यागी रहे। यजमान को ग्रंथ सत्यार्थ प्रकाश भेंट किया गया।
आर्य विद्वत रेखा व सोनू आर्य ने प्रभु भक्ति से ओत-प्रोत भजन प्रस्तुत किए। साथ ही श्रद्धालुओं को ओम पताका भेंट की गई और कहा कि वे ओम पताका को अपने-अपने घरों पर अवश्य लगाएं। ताकि समाज में एक अच्छा संदेश जाएं। इस अवसर पर एक सहभोज का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।