हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना में धौलाना-पिलखुवा मार्ग पर किसानों का धरना जारी है। किसान मजदूर संगठन के बैनर तले यह धरना प्रदर्शन लगभग 15 दिनों से चल रहा है। किसान फैक्ट्री के गेट पर शांतिपूर्वक तरीके से धरना दे रहे हैं जिनकी मांग है कि निर्माणाधीन फैक्ट्री में स्थानीय युवकों को रोजगार में तरजीह दी जाए। हालांकि कुछ दिन पहले किसानों ने महापंचायत का भी आयोजन किया था जिसमें दो अक्टूबर को पैदल मार्च निकालने की बात भी कही गई और इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं।
किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ठाकुर ललित राणा ने बताया कि किसान पिछले 15 दिनों से फैक्ट्री के गेट पर दिन-रात शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे हैं जिनकी मांग है कि फैक्ट्री में स्थानीय लोगों को रोजगार में तरजीह दी जाए। किसानों ने दो अक्टूबर को निकलने वाले पैदल मार्च के लिए गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया और उनसे अपील की कि वह भी पैदल मार्च में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।