हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव वनखंडा में दो दिवसीय माता अजगर बसंती मेले का उद्घाटन आशुतोष त्यागी (मानवी भारत गैस एजेंसी बनखंडा) व ग्राम प्रधान सुरेश चंद्र, सुधीर त्यागी, अनिल बीडीसी व कोतवाल बाबूगढ़ संजय पांडे ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए फीता काटकर शुभारंम किया। अजगर बसंती माता के मेले में भंडारे का भी आयोजन किया गया व लोगों ने माता का पूजन करते हुए मन्नत पूरी होने पर प्रसाद वितरण किया। मेले में दंगल का आयोजन भी किया गया है जहां पहलवान दाव पेच दिखा रहे हैं। महिला पहलवानों ने भी दंगल में हिस्सा लिया। तालियों की गड़गड़ाहट के साथ दर्शकों ने सभी पहलवानों का मनोबल बढ़ाया। गाजियाबाद निवासी स्वाति सिंह ने प्रतियोगिता में 15,000 रुपए का इनाम जीता।
माता मंदिर पर लगभग 500 वर्ष पूर्व से मेला लगता आ रहा है। बताया जाता है कि उसे समय महामारी की आपदा उत्पन्न हो गई थी जिसको लेकर कुचेसर की रियासत सहित आसपास की क्षेत्र के लोगों ने विशाल यज्ञ का आयोजन किया। यज्ञ के उपरांत बनखंडा गांव की दो बेटियों ने यज्ञ में समाधि लेकर अपने प्राणों की आहुति दी थी। तभी वर्षा शुरू हो गई थी जिससे आपदा बीमारी जैसी महामारी से छुटकारा मिला था। तभी से शक्ति स्थल माता अजगर बसंती की याद में हर वर्ष पूजा अर्चना की जाती है। तभी से यहां मेले का आयोजन चल रहा है।
माता के मेले में योगेश कुमार आरो पानी वालो ने मेले में आए सभी श्रद्धालुओं को पानी की प्याऊ लगवा कर पुणे का कार्य किया है जिसकी श्रद्धालुओं ने काफी सराहना की है।
इस मौके पर आशुतोष त्यागी ग्राम प्रधान, सुरेश चंद्र, सुधीर त्यागी, अनिल कुमार, दयानंद त्यागी, विनोद तंवर, अमित कुमार, डिंपल, योगेश त्यागी आदि उपस्थित रहे।