अग्निशमन सुरक्षा के उपाए बताए
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत सोमवार को हापुड़ के ब्रेनवेव्स इन्टरनेशनल स्कूल में अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करें,राष्ट्र निर्माण में योगदान दें विषय पर एक निबन्ध एवं चित्रकला का आयोजन किया गया,जिसमें विद्यालय के बच्चों द्वारा अग्निशमन सुरक्षा के सम्बन्ध में निबन्ध लिखे एवं चित्र बनाये। मुख्य अग्निशमन अधिकारी मनु शर्मा ने बच्चों के निबन्ध एवं चित्रों को जांचा परखा एवं सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया।उन्होंने बताया कि हम लोग किस प्रकार अग्नि सुरक्षा उपायों को जीवन का अंग बनाकर राष्ट्र के निर्माण में अपना सहयोग
प्रदान कर सकते हैं। आग से बचाव के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार हम अपने घरों, कार्यालयों, औद्योगिक संस्थानों आदि में विद्युत वायरिंग, विद्युत उपकरणों, ज्वलनशील पदार्थों, आदि के ठीक ढंग से रखरखाव एवं विभिन्न सामानों के सुव्यवस्थित निर्धारित स्थान पर रखकर अग्नि दुर्घटनाओं से खुद को बचा सकते हैं। इस मौके पर
अग्निशमन विभाग से फायरमैन सुदेश कुमार, कुलदीप चौधरी गजेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में स्कूल प्रधानाचार्य एवं उपस्थित समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा।
जनपद में चल रहे अग्नि सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत पिलखुवा के के०डी० इन्टरनेशनल स्कूल, हापुड़ के ए०के०पी० कन्या इन्टर कालेज, दिनेश विद्यापीठ धनौरा एवं देव मेमोरियल पब्लिक स्कूल में मॉक ड्रिल व अग्नि सुरक्षा जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
करियर को लेकर है कंफ्यूज, तो एजुकेशन फेयर में लें FREE सलाह: 9899880100