अनूठी पहल: वाहनों में चालक अपने परिजनों का फोटो देख करेंगे नियमों का पालन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सड़क हादसों में कमी लाने के लिए परिवहन विभाग लगातार नए-नए तरीके अपना रहा है। अब सार्वजनिक वाहनों की चालक सीट के सामने डैशबोर्ड पर चालक को अपने परिवार का ग्रुप फोटो लगाना होगा जिन्हें देखकर चालक नियमों का पालन करेगा और वाहन की गति को भी नियंत्रण में रखेगा। फोटो ना लगने पर कार्रवाई भी हो सकती है। दरअसल सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में लोगों की जान भी जा रही है। लगातार बढ़ते सड़क हादसे के आंकड़े के कारण परिवहन विभाग चिंतित है जिसने सार्वजनिक वाहनों के चालकों को डैशबोर्ड पर अपने परिवार का ग्रुप फोटो लगाने के निर्देश दिए हैं। ऐसा न करने पर कार्रवाई भी हो सकती है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
https://ehapurnews.com/get-your-sewer-septic-tank-cleaned-by-machine-on-one-phone/