अवैध खनन में लिप्त दो डंपर सीज
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र में अवैध खनन ज़ोरो पर है और ऐसे में अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ विभाग ने अभियान चलाया हुआ है। अवैध खनन में लिप्त दो डंपरों के खिलाफ खनन अधिकारी ने बीती रात कार्रवाई की और दोनों डंपरों को सीज कर दिया।
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ में अवैध खनन किया जा रहा है जिसकी सूचना खनन अधिकारी को मिली तो खनन अधिकारी नीलू मंगलवार की रात को मौके पर पहुंची और उन्होंने पुलिस बल की सहायता से दो डंपरों को सीज कर दिया और थाने के हवाले कर दिया। मामले की जांच जारी है। खनन अधिकारियों का कहना है कि किसी भी सूरत में अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
https://ehapurnews.com/mama-yadav-hotel-accused-of-feeding-vegetables-with-insects-owner-beats-up-customer-for-protesting/
बिना चीरे और टांके के दांत व जबड़ा लगवाएं: 7668219093