अवैध रूप से मिट्टी का भराव जारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में अवैध खनन जोरों पर चल रहा है। अवैध खनन माफियाओं के लालच के कारण धरती की कोख सूनी होती जा रही है। कहीं अवैध खनन तो कहीं अवैध रूप से मिट्टी का भराव किया जा रहा है। ताजी तस्वीर बाबूगढ़ क्षेत्र के अटूटा गांव के पास से सामने आई है जहां अवैध रूप से मिट्टी का भराव किया जा रहा है। इस दौरान उड़ती धूल तो लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। साथ ही अवैध रूप से मिट्टी का खनन करने के पश्चात भराव किया जा रहा है। रात के समय डंपरों और जेसीबी मशीनों की आवाजाही तेज हो जाती है जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि खनन विभाग को मामले में ध्यान देना चाहिए।
बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव अटूटा के पास अवैध खनन में लिप्त एक जेसीबी मशीन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूत्रों ने बताया कि अटूटा के पास भराव किया जा रहा है। मिट्टी का अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। खनन माफिया सुधरने को तैयार नहीं है। अवैध खनन में लिप्त डंपर सड़कों पर यमदूत बनकर दौड़ते हैं जिन्हें नौसीखिए चलाते हैं लेकिन इन्हें कोई भी विभाग रोकता नहीं है जो कि बेरोक टोक तो सड़कों पर खुलेआम दौड़ते हैं।
30 हजार की डाउन पेमेंट और फ्री गिफ्ट के साथ ले जाएं ई-रिक्शा: 7906867483