अस्पाल में बंदर व कुत्ते काटे के मरीज बढ़े
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के शहरी व ग्रामीण इलाकों में बंदर व कुत्तों क काटने से पीड़ित मरीजों की संख्य़ा बढ़ती जा रही है और जनपद के स्वास्थ्य केंद्रों पर रेबीज इंजैक्शन लगवाने वाले करीब 300 मरीज पहुंच रहे है। अकेले हापुड़ के प्राथमिक स्वास्थय केंद्र पर करीब सैकड़ों मरीजों को रेबीज के टीके लगाए जा रहे है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुनील कुमार त्यागी का कहना है कि जनपद में रेबीज की कोई कमी नहीं है और सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर यह सुविधा उपलब्ध है।
बताते है कि भीषण गर्मी से बंदर व कुत्ते हमलावर हो रहे है। दूसरे अवैध बूचड़खानों से मीट खा कर कुत्ते खुंखार हो रहे है। अभिभावक बच्चों के प्रति जागरुक रहे।
ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
मामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
30 हजार की डाउन पेमेंट और फ्री गिफ्ट के साथ ले जाएं ई-रिक्शा: 7906867483