आग से बचाव की दी जानकारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर। तीर्थ नगरी बृजघाट में स्कीम नंबर 5 के अंतर्गत ब्रजघाट स्थित राधे स्वीट्स होटल में जाग सफलता अभियान चलाया गया तथा दुकान पर कार्यरत कर्मचारियों को अग्निशमन उपकरण को चलाने की जानकारी दी गयी व गुरुवार को अग्निशमन विभाग ने मॉक ड्रिल किया जिसमें श्रमिकों व अन्य लोगों को आग के कारण और इससे बचाव के बारे में बताया। फायर स्टेशन इंचार्ज बिजेंद्र सिंह ने बताया कि व्यावसायिक भवनों समेत प्रत्येक इमारत में आग से बचाव के साधन और आपातकालीन मार्ग बनाए जाने चाहिएं। ताकि आपात स्थिति में राहत एवं बचाव कार्य आसानी से किया जा सके। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थानों पर आग बुझाने के सिलिंडर तो मिल जाते हैं, लेकिन इनके प्रयोग के बारे में लोगों को जानकारी नहीं होती। जिसके चलते आग लगने की दशा में इनका उपयोग नहीं हो पाता और अग्निशमन विभाग ने कर्मचारियों समेत अन्य लोगों को आग बुझाने के सिलिंडर को चलाने का प्रशिक्षण भी दिया। बिजेंद्र सिंह ने कहा कि आग लगने पर भगदड़ की स्थिति बन ने से बचना चाहिए। इस मौके पर ए एस आई उत्तम कुमार , योगेंद्र शर्मा एवं दुकान स्वामी घनश्याम शर्मा, व आदि लोग मौजूद रहे।