आचार व मुरब्बा व्यापारी से ढाई लाख ठगे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में नवी करीम निवासी करण सिंह कर्दम आचार व मुरब्बा के व्यापारी से साइबर ठगों ने ढाई लाख रुपए पेटीएम द्वारा ठग लिए। पीड़ित व्यापारी को शक होने पर वह थाने पहुंचा और पीड़ित ने दो लोगों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आपको बता दें कि मोहल्ला नवी करीम निवासी व्यापारी ने बताया कि 8 जून 2023 की सुबह संदीप रावत ने पीड़ित के मोबाइल पर फोन कर आठ टीन मुरब्बे के न्यू शिवपुरी स्थित शिवा पब्लिक स्कूल पर भेजने को कहा और मयूरी चालक को टीन के रुपए देने को भी कहा। इसके बाद मयूरी चालक टीन लेकर स्कूल पहुंच गया। फिर संदीप रावत ने एक बार फिर फोन कर रुपए सेवा में डिपार्टमेंट इंचार्ज द्वारा करने की बात की। करण सिंह के पास नए नंबर से फोन आया और आरोपी ने अपना नाम कुलदीप सिंह (सेवा में लेखा अधिकारी) बताया। आरोपी कुलदीप सिंह ने एक नंबर देते हुए कहा कि सेवा विभाग का नियम है कि हम जिससे व्यापार कर रहे हैं वह आदमी सही है या नहीं। इसके बाद पीड़ित ने आरोपी द्वारा दिए गए नंबर पर पहले पांच रुपए डालें और आरोपी ने पीड़ित से रुपए मिलने की पुष्टि की। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित से 11,995 रुपए डालने को कहा। पीड़ित ने आरोपी पर विश्वास कर खाते में यह रकम भेज दी। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित को झांसे में ले लिया और एक के बाद एक करके आरोपी ने पीड़ित के खाते से करीब ढाई लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। कुछ दिनों बाद ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने 1930 पर कॉल कर मामले की सूचना पुलिस को दी और कोतवाली पहुंचकर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि व्यापारी की तहरीर पर संदीप और कुलदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
JMS WORLD SCHOOL: ADMISSION OPEN FOR PLAY GROUP TO IX & XI: 7302252600