इस्कॉन ने बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल को श्री श्री कृष्ण बलराम शोभायात्रा महोत्सव का निमंत्रण दिया






Share

इस्कॉन ने बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल को श्री श्री कृष्ण बलराम शोभायात्रा महोत्सव का निमंत्रण दिया

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में 7 अप्रैल रविवार को श्री श्री कृष्ण बलराम शोभा यात्रा महोत्सव मनाया जा रहा है। इस्कॉन हापुड़ द्वारा निकाली जा रही शोभायात्रा की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। इस्कॉन टेंपल द्वारा बुधवार को भाजपा के हापुड़-मेरठ से लोकसभा सीट के प्रत्याशी अरुण गोविल को शोभायात्रा में पधारने का निमंत्रण भी दिया जो उन्होंने स्वीकार किया।

आपको बता दें कि श्री श्री कृष्ण बलराम शोभायात्रा महोत्सव सात अप्रैल को मनाया जाएगा। हापुड़ की स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित राम वाटिका में सुबह 11:00 बजे श्री श्री कृष्ण बलराम का आगमन व स्वागत होगा। इसके पश्चात 56 भोग भगवद सेवा के बाद आरती की जाएगी और उसके पश्चात प्रसाद का वितरण होगा। दोपहर करीब 1:00 बजे शोभा यात्रा प्रारंभ होगी जो कि गोल मार्केट, कोठी गेट, अतरपुरा चोपला से होते हुए फ्रीगंज रोड पर स्थित गोपाल वाटिका पर संपन्न होगी। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 9358412741 पर।

रेमंड के लिए पहुंचे हापुड़ के आर. के. प्लाजा, कॉल करें: 8791513811

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    वाणिज्य कर के चपरासी पर घूस मांगे का आरोप

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : टैक्स बार एसोसिएशन हापुड़ के भूतपूर्व अध्यक्ष आर के बंसल एडवोकेट ने वाणिज्य कर विभाग के एक चपरासी पर घूस मांगने का आरोप लगाया है।         भूतपूर्व अध्यक्ष आर के बंसल ने वाणिज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि गत वर्ष 21 दिसम्बर को उनके एक व्यापारी के मामले की सुनवाई हुई थी जिसके फैसले के प्रति उन्हें अभी तक उपलब्ध नहीं कराई है। चपरासी विजय पाल व डिस्पैच बाबू धर्मपाल फैसले की प्रति को दबाए हुए है और घूस मांग रहे है। उन्होंंने फैसले की प्रति दिलाने की मांग की है। उन्होंने पत्र के प्रति वाणिज्य कर गाजियाबाद के एडीशनल को भेजी है। Related posts:ट्रस्ट के टुकड़े की खरीद-बेच में दलाल के घर मे आए 15 लाखUPDATE: गढ़: सड़क हादसे में मृतकों की संख्या हुई तीनगढ़ नगर पालिका परिषद: तीसरे राउंड में भाजपा आगेOriginally posted 2020-02-20 11:46:35.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!