इस्कॉन ने बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल को श्री श्री कृष्ण बलराम शोभायात्रा महोत्सव का निमंत्रण दिया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में 7 अप्रैल रविवार को श्री श्री कृष्ण बलराम शोभा यात्रा महोत्सव मनाया जा रहा है। इस्कॉन हापुड़ द्वारा निकाली जा रही शोभायात्रा की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। इस्कॉन टेंपल द्वारा बुधवार को भाजपा के हापुड़-मेरठ से लोकसभा सीट के प्रत्याशी अरुण गोविल को शोभायात्रा में पधारने का निमंत्रण भी दिया जो उन्होंने स्वीकार किया।
आपको बता दें कि श्री श्री कृष्ण बलराम शोभायात्रा महोत्सव सात अप्रैल को मनाया जाएगा। हापुड़ की स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित राम वाटिका में सुबह 11:00 बजे श्री श्री कृष्ण बलराम का आगमन व स्वागत होगा। इसके पश्चात 56 भोग भगवद सेवा के बाद आरती की जाएगी और उसके पश्चात प्रसाद का वितरण होगा। दोपहर करीब 1:00 बजे शोभा यात्रा प्रारंभ होगी जो कि गोल मार्केट, कोठी गेट, अतरपुरा चोपला से होते हुए फ्रीगंज रोड पर स्थित गोपाल वाटिका पर संपन्न होगी। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 9358412741 पर।
रेमंड के लिए पहुंचे हापुड़ के आर. के. प्लाजा, कॉल करें: 8791513811