ईंट भट्टा संचालक के बेटे व मुनीम ने कामगार को लोहे की रोड से पीटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में स्थित ईंट भट्टे संचालक के बेटे से मजदूरी के रुपए मांगना एक कामगार को भारी पड़ गया। कामगार की पत्नी का इलाज चल रहा है। ऐसे में उसने अपनी मजदूरी के रुपए मांगे तो भट्ठा संचालक के बेटे और मुनीम ने लोहे की रोड से उस पर हमला कर दिया। घायल अवस्था में अन्य कामगारों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पिलखुवा क्षेत्र के गांव देहपा के रहने वाले चरन सिंह ने बताया कि उसका बेटा नितेश भट्टे पर कामगारी करके परिवार का पालन पोषण करता है। आठ महीने से उसकी पत्नी सोनी की तबीयत खराब है। मंगलवार को नितेश ईंट भट्टे पर मजदूरी के रुपए मांगने गया था तो भट्टा संचालक के बेटे तनुज और मुनीम वीरेंद्र शर्मा ने रुपए देने से इनकार कर दिया और लोहे की रोड से नितेश को पीटा। मामले की जांच जारी है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
स्विमिंग सीखने व गर्मियों में तैरने का लुत्फ उठाने के लिए संपर्क करें-
विबग्योर इंटरनेशनल स्कूल पिलखुआ
9818848419
समय:
सुबह 6 बजे से 8 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक हर घंटे बैच है।
Rs 100 प्रति घंटा या Rs 2000 कोचिंग सहित 1 महीने के लिए।