ईदगाह में ईदुल अजहा की नमाज 7:15 बजे अदा की जाएगी: शहर काजी मुफ्ती मकसूद आलम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ शहर की ईदगाह और मस्जिदों में अदा की जाने वाली नमाजे ईदुल अजहा की नमाज का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। शहर काजी मुफ्ती मकसूद आलम व नायब इमाम मौलाना असअद ने संयुक्त बयान जारी करके बताया कि ईदगाह में ईदुल अजहा की नमाज 17 जून बरोज पीर की सुबह 7:15 पर अदा की जाएगी। साथ ही 50 मस्जिदों में पिछले साल की तरह ईदुल अजहा की नमाज अदा करने का फैसला उलेमा के मशवरे से लिया गया है। मुफ्ती मकसूद आलम शहर काजी ने अपील की है कि सड़कों पर नमाज अदा न करें अपने करीब की मस्जिदों में भी सहूलत को सामने रखते हुए जरूरतमंद लोग नमाज अदा कर सकते हैं।
हापुड़ ईदगाह कमेटी के सेक्रेटरी डॉक्टर नजमुद्दीन हवारी ने बताया की ईद की साफ सफाई का काम जारी है उन्होंने भी अपील की है कि कोई भी नमाजी सड़क ,रोड पर नमाज अदा न करें हुकूमत की गाइडलाइन इसी तरह की है।ईदगाह मे साफ सफाई वह मरम्मत का काम जारी है जिसको एक-दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा। जरूरी अपील में बैनर भी लगाए जा रहे हैं ताकि लोग ईदगाह की चार दिवारी में ही नमाजे ईदुल अजहा की अदा करें।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586