ईद उल जुहा पर न हो प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी
हापुड़(सू0वि0)(ehapurnews.com):।जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने आगामी ईद उल जुहा पर्व को शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु संबंधित अधिकारियों तथा धर्मगुरुओं के साथ समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की।
जिलाधिकारी ने ईद उल जुहा त्योहार की तैयारी के लिय सफाई, पानी, बिजली तथा अन्य व्यवस्थाओं को निर्धारित अवधि से पूर्व ठीक करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि नमाज पढ़ने वालों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं हर हालत मे सुनिश्चित की जाए। इसके लिय निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए तथा अनावश्यक रूप से विद्युत कटौती न की जाए। निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिय अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कर लें। उन्होंने जोर देकर कहा कि हीट वेव का समय चल रहा है अत: नमाज स्थल पर ओआरएस तथा पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि किसी भी दशा में प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी ना दी जाए साथ ही सड़कों पर नमाज भी ना पढ़ा जाए। उन्होंने सभी अधिकारियो से कहा कि जिनको जो जिम्मेदारियां दी गई है उसको गंभीरतापूर्वक लेते हुए निर्वहन करें। जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी से गांव में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कुर्बानी वीडियो तथा अन्य आपत्तिजनक पोस्ट ना किया जाए और ना ही शेयर करे।
बैठक के दौरान अपर जिला अधिकारी वित्त/राजस्व संदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी गढ़, उप जिलाधिकारी धौलाना, जिला आबकारी अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार, अधिशासी अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132